जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है वैसे ही भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग बढ़ रही है. जहाँ एक समय में इस दौड़ में कुछ ही कम्पनियां दिखती थी पर अब सभी चर्चित कंपनियां अपने ब्रांड की इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही हैं।
सभी कंपनियां नई और जबरदस्त फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ मार्केट में लांच रही है। अभी हाल ही में एक चर्चा काफी चल रही है जिसका नाम है Godawari EBLU Feo Electric Scooter. आइये जानते है इस स्कूटर से जुडी जानकारी और लांच डेट :
अगर बात करे Godawari EBLU Feo Electric Scooter की तो इसे 2024 के ६ महीने के बाद तक भारतीय मार्केट में लांच किए जाने की उम्मीद हैं. इस स्कूटर में आपको कई अपडेटेड फीचर्स और जबर्दस्त स्पीड देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं Godawari EBLU Feo Electric Scooter के फीचर्स के बारे में और भी विवरण से–
Godawari EBLU Feo Electric Scooter में LED डिस्पले, टच स्क्रीन डिस्प्ले, कम्फर्ट सीट, रियर कैमरा, डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स भी है.
यही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, बैकलाइट, BLUTOOTH कनेक्टिविटी, सेल फोन कनेक्टिविटी, SMS अलर्ट, अलार्म जैसे कई अपडेटेड फीचर्स भी देखने को मिलते है.
यह पढ़ें: OMG! मात्र ₹5,300 की सस्ती EMI पर घर लाएं Renault Kwid धांसू फीचर्स वाली कार…
Godawari EBLU Feo Electric Scooter की बैटरी कैपेसिटी और रेंज:
Godawari EBLU Feo Electric Scooter में 3.4 Kwh में लिथियम आयन बैटरी दी गयी है, जो 3.6 bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। यही नहीं इसमें आपको पावरफुल BLDC मोटर सपोर्ट भी प्रदान किया गया है।
Godawari EBLU Feo Electric Scooter में बहुत ही पावरफुल बैटरी दी गयी है. अगर आप इसे एक बार चार्ज करते है तो यह मात्र सिंगल चार्ज में 260 किलोमीटर तक रेंज प्रदान करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे है।हमने इसके फीचर के बारे में तो जान लिया आइये अब जानते है इसकी कीमत.
यह पढ़ें: इस Hyundai कार की डिटेल हुई लीक, जानें कब तक होगी भारत में लॉन्च, जानें…
Godawari EBLU Feo Electric Scooter की प्राइज:
अगर बात करें Godawari EBLU Feo Electric Scooter की तो इसकी कीमत 99000 रुपए रहेगी. ऐसा भी माना जा रहा है की इसके कई सरे मॉडल भी मार्किट में लांच किए जायेंगें, जिनकी कीमत बहुत अलग अलग होगी.
I am working in Ola. Job in godavary ev