इन दोनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नई हाईटेक कार पर काफी जोरों से चर्चा चल रही है। दरअसल कुछ समय पहले तक बिहार के सीएम नीतीश कुमार पुरानी कार से सदन आया करते थे। परंतु आज जब नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे तो सभी की निगाहें उनकी नई और हाईटेक कार पर थी। दरअसल नीतीश कुमार जीस गाड़ी पर बैठकर सदन पहुंचे थे. वह हुंडई की एक हाईटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल थी और ऐसा पहली बार था कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार कोई हाईटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बैठकर सदन आए हो। यही कारण है कि हर जगह इसी बात को लेकर चर्चा हो रही हैं।
दिखने में यह कार काफी हाईटेक है
आज जब सीएम नीतीश कुमार सदन पहुंचे तो वह हाईटेक इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सदन पहुंचे थे आपको बता दे की यह एक हुंडई का इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसका नाम Hyundai IONIQ 5 EV हैं। इस कर में बहुत से कमाल के फीचर्स मिलते हैं। यही कारण है कि बिहार के CM ने इस कार को अपने लिए चुना है। आईए आपको बताते हैं इस कार की बैटरी पैक, दमदार मोटर, रेंज और हाईटेक फीचर्स के बारे में।
Hyundai IONIQ 5 की बैटरी और रेंज
सीएम नीतीश कुमार की कार Hyundai IONIQ 5 में 72.5 kWh लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। जो 217 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दे कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 7.6 सेकंड का ही वक्त लगता है। रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस कर को एक बार फुल चार्ज करने पर या 600 किलोमीटर की रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है।
चार्जिंग के मामले में भी कार काफी आगे हैं 11 KW के AC फास्ट चार्जर से गाड़ी को चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। जबकि आप 180 KW के जरिए मात्र 18 मिनट के भीतर 10 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। आपको बता दे की इस कार में ADAS लेवल 2 के 21 सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं जिस कारण यह कार काफी सेफ भी है।
Hyundai IONIQ 5 के फीचर्स और कीमत
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में 12.3 इंच की डबल स्क्रीन दिया गया है कंपनी ने ऐसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर बिल्ड किया है जिसके चलते कर में आपको काफी भरपूर स्पेस भी मिल जाता है। खास बात तो यह है कि इस कार में 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है साथ में पार्किंग सेंसर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बहुत से दमदार फीचर से कार पूरी तरह से लैस है। यदि आप इस कर को खरीदना चाहते हैं तो ऑन रोड इस कर की कीमत लगभग 52 लख रुपए है।
यह भी पढ़े: