शायद ही भारत में कोई हीरो इलेक्ट्रिक के नाम से अंजान हो, अगर बात करें हीरो इलेक्ट्रिक की तो यह भारत का सबसे अधिक प्रीमियम और एडवांस स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है, यही नहीं इस ब्रांड के स्कूटर युवा हो या बुजुर्ग सभी को बहुत पसंद आते है, अगर बात करे इस ब्रांड की तो इसका सबसे बढ़िया और एडवांस स्कूटर है Vida V1 Pro।
अगर आप भी कूल लुक, जबरदस्त कार्यशैली और अपडेटेड फीचर वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो Vida V1 Pro से बेहतर स्कूटर कोई नहीं हो सकता आइये जानते है कैसे ?
Vida V1 Pro के फीचर है यूनिक:
Hero Vida V1 Pro में अपडेटेड फीचर के साथ-साथ कई सेफ्टी फीचर भी दिए गए है. इसमें आपको 3900W BLDC मोटर दी गयी है, इससे स्कूटर की कार्यशैली पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इसमें 3.94kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दी गयी है। इसमें (Vida V1 Pro) बैटरी स्वप का फीचर भी दिया गया है जिससे आप एक बैटरी को चार्ज पर लगाकर दूसरी का उपयोग कर सकते है.
इसमें सुरक्षा की दृष्टि से भी कई फीचर्स दिए जायेंगें, जैसे कि एब्स, ईएससी, और स्मार्ट की-लेस एंट्री आदि. यह स्कूटर (Vida V1 Pro) 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड प्रदान करता है. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग आप्शन दिया गया है जिसके तहत 5 – 6 घंटे में यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज हो जाती है.
Vida V1 Pro के टेक फीचर है अपग्रेटेड:
Vida V1 Pro में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले आपको मिलता है जिससे आप अपना मोबाइल फोन कनेक्ट कर सकते है. इसमें आपको नेविगेशन, इंजन साउंड, GPS, स्पीकर, मोबाइल चार्जर आप्शन भी दिया गया है.
Vida V1 Pro की कीमत है कम :
इस गाडी (Vida V1 Pro) की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1.44,926 लाख रुपए है. इसमें आप 40000 का डाउन पेमेंट देकर मात्र 3,745 प्रतिमाह emi चुका सकते है. अगर आप भी हीरो (Vida V1 Pro) कम्पनी के फैन है और बजट फ्रेंडली आप्शन की तलाश में है तो Vida V1 Pro की गाड़ी आपके लिए एकदम बढ़िया और परफेक्ट चॉइस है.