ऑटो सेक्टर में हर रोज तरह के वाहन को वाहन को लांच किया जा रहा है जिसमे टू व्हीलर के साथ फोर व्हीलर भी शामिल है। वैसे अब तक की सबसे पॉपुलर एसयूवी Mahindra Thar के बारे में हर कोई जानता है। यह महिंद्रा कंपनी को सबसे पॉपुलर और डिमांडिंग एसयूवी में से एक है। लेकिन अब मार्केट में Mahindra Thar को टक्कर देने के लिए Maruti Jimny को इस सेक्टर में लॉन्च किया गया है।
कम्पनी ने मारुति जिम्मी को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है जो Zeta MT और Alpha MT है। Zeta MT वेरिएंट की कीमत 12.74 लाख से शुरू होती है और Alpha MT वेरिएंट की कीमत 13.69 लाख से शुरू होती है।
Maruti Jimmy Features
कंपनी के तरफ से इस एसयूवी 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 103 bhp की दमदार पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी को चला गया है।
जिम्नी को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) द्वारा 16.94 किमी/लीटर का माइलेज देने के लिए प्रमाणित किया गया है. दूसरी ओर, ऑटोमेटिक वेरिएंट को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये मॉडल 16.39 किमी प्रति लीटर पेट्रोल की खपत करेगा।
मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर एडिशन के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट बंपर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, बोनेट और साइड फेंडर पर स्पेशल गार्निश दिखती है। इसमें साइड डोर क्लैडिंग, फ्रंट स्किड प्लेट, डोर सिल गार्ड और स्पेशल ग्राफिक्स दिखते हैं। इसके इंटीरियर में रस्टिक टैन शेड में फ्लोर मैट्स और ग्रिप कवर्स लगे हैं।
यह भी पढ़े: