सुजुकी (Suzuki) जानी-मानी टू व्हीलर निर्माता कंपनी है। सुजुकी (Suzuki) की गाड़ियाँ रिलाएबल परफॉरमेंस और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए बहुत ही प्रसिद्द है। भारत में सुजुकी (Suzuki) कंपनी की एक्सेस 125 काफी लोकप्रिय गाड़ी है। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस के साथ साथ बढ़िया डिज़ाइन भी देखने को मिलता है।
सुजुकी (Suzuki) एक्सेस 125 स्कूटर हाई माइलेज, बेहतरीन इंजन टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। इसमें दो पेट्रोल इंजन्स (कार्बरेटर और फ्यूल इंजेक्शन) दिए जाते हैं, जो परफेक्ट रेंज और माइलेज देता हैं। इसका स्टाइलिश डिजाइन और एरोडाइनामिक फॉर्मेट इसे आकर्षक बनाता है।
सुजुकी एक्सेस के फीचर है बहुत यूनिक :
सुजुकी (Suzuki) एक्सेस 125 स्कूटर की डिजाईन बहुत एलिगेंट है। अगर बात करें इस स्कूटर की तो इसमें आपको सिंगल पोड हेडलाइट, कर्वी बॉडी पैनल, साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। यही नहीं इसमें LED पोजीशन लाइट भी दी गयी है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है.
यह पढ़ें: OLA की बैंड बजाने आ गई यह धांसू फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत
अगर आप कभी लम्बी दुरी पर गए है और फोन की चार्जिंग खत्म हो गयी है इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने USB चार्जिंग सॉकेट भी दिया है। इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज स्पेस भी बड़ी दी गयी है. सुरक्षा फीचर को ध्यान में रखते हुए सुजुकी की एक्सेस 125 में इजी स्टार्ट सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग और CBS फीचर्स भी दिए गए है.
सुजुकी एक्सेस 125 की परफॉरमेंस बहुत स्मूथ और पावरफुल है। इस स्कूटर में 124 cc का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन भी दिया गया है। यह स्कूटर 8.6 bhp की पावर और 10 Nm पावर जनरेट करता है। इस स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन भी दिया गया है.
यह पढ़ें: OMG! मात्र ₹5,300 की सस्ती EMI पर घर लाएं Renault Kwid धांसू फीचर्स वाली कार…
आइये डालते है एक नजर कीमत पर:
सुजुकी एक्सेस 125 स्टाइलिश, कम्फर्ट, परफॉरमेंस और कन्वेनैंस गाड़ी है, इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर ₹82,247 रुपए से है, और ज्यादा से ज्यादा इसकी कीमत 93,018 रुपए तक जाती है। अगर आप पूरा पैसा नहीं चूका पातेहै तो इसे आप emi पर भी खरीद सकते है यही नहीं इसके लिए कम्पनी की ओर से काफी अच्छे emi प्लान भी दिए गए है.