upcoming 5 door Mahindra Thar: जब से महिंद्रा ने 3 डोर तर को भारतीय बाजार में उतारा है तब से इसके दीवाने पूरे देश भर के युवा हो चुके हैं। आज के समय में महिंद्रा थार काफी प्रसिद्ध SUV व्हीकल में से एक है। अब महिंद्रा जल्द ही 5 डोर वाले थार को इसी साल 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
जिसका इंतजार ग्राहक काफी बेसब्री से करते नजर आ रहे हैं आपको बता दे की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा के 5 डोर वाले थार को मनाली में सपोर्ट किया गया था। चलिए 5 डोर थार की कुछ लीक हुई फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मिलेंगे 10.5 इंच इन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
आपको बता दे कि भारतीय का निर्माता ने पांच डोर वाले थार के लिए नए नाम के ट्रेडमार्क रजिस्टर किए हैं कई स्पाई शर्ट एस और खबरों से पता चला है की अपकमिंग थार में लेटेस्ट इंटरफेस के साथ एक 10.25 इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ कनेक्ट का टेक्नोलॉजी, हाई ट्रिम्स पर एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल किए जाएंगे।
शानदार एक्सटीरियर के साथ आएगी 5 डोर थार
पुरानी थार के मुकाबले नए फाइव डोर थार में कई एक्सटीरियर बदलाव किए जाएंगे आपको बता दे कि इसमें टेल लैंप के साथ एक अपडेटेड फ्रंट गिल नया तेल बिल सेटअप मिल सकता है। वही आपको बता दे की पुरानी थार के मुकाबले ही नई वाली मैं भी काफी दमदार इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। 5 डोर थार में 2.2 लीटर डीजल और 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन हो सकता है।
नई 5 डोर थार की कीमत
वही बहुत से ग्रहण नहीं पांच डोर वाली थार की कीमत जन को लेकर भी उत्सुक नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मां ने तो पांच डोर की कीमत 15 लख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इसके अलावा सेफ्टी के लिहाज से इसमें दो एयर बैग्स से लेकर ABAS टेक्नोलॉजी और रियल पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिया जाएंगे।
आपको बता दे कि बाकी की जानकारी अभी तक कंपनी के द्वारा सजा नहीं की गई है और 5 डोर थार के रिलीज डेट को लेकर के भी कोई आधिकारिक रूप से जानकारी सामने नहीं आई है। परंतु महिंद्रा इसी साल इस तर को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर रही है जो जल्दी हमें देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: